Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with members of Gas Suppliers & Delivery Sales Unit
- dhadakkamgarunion0
- Feb 20, 2022
- 1 min read
धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी धडक कामगार युनियन की विभिन्न इकाईयों के माध्यम से कामगारों की समस्याओं को सुलझाते हैं ।
धडक कामगार युनियन की गॅस सप्लायर्स व डिलीव्हरी सेल्स युनिट के मुंबई अध्यक्ष श्री जहानूद्दीन खान, व अन्य पदाधिकारियों ने गॅस सप्लायर्स व डिलीव्हरी सेल्स युनिट के कामगारों की समस्याओं के विषय में धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी की मुख्य उपस्थिती में प्रदीर्घ चर्चा की ।
धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने आश्वासन दिया है कि संबंधित अधिकारियों से मिलकर व युनियन के माध्यम से पत्र व्यवहार द्वारा जल्द ही इन समस्याओं को सुलझाया जाएगा ।



Comments