धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने मालाड पूर्व, मुंबई कुरार व्हिलेज के पास स्थित रमेश हाॅटेल रिक्शा स्टॅण्ड कमिटी व संतोषी माता रिक्शा स्टॅण्ड विभाग कमिटी के सदस्यों से मुलाकात की । इस दौरान रिक्शा चालक मालको से उनकी प्रश्न व समस्याओं के विषय पर चर्चा हुई । सभी रिक्शा स्टॅण्ड के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन के लिए एवं रिक्शा चालक मालकों को अच्छी सेवा देने के लिए धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे विभिन्न उपाय योजनाएँ बना रहे हैं । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने रिक्शा चालकों की सुरक्षा के लिए फेस मास्क का वितरण भी किया ।
top of page
bottom of page
Comments