विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) ने नववर्ष के उपलक्ष में सेल्स टॅक्स डिपार्टमेंट एवं मध्यवर्ती दुग्धशाळा आरे, वरळी व कुर्ला के सदस्यों से मुलाकात की । धडक कामगार युनियन चारों दिशाओं में हो रही प्रगति के लिए सदस्यों ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को शुभकामनाएॅं दी । विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे ने इस मौके पर झुल्लुर यादव व सुभाष तिवारी को शाल व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया ।
top of page
bottom of page
Comments