विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) ने चारकोप, कांदिवली (पश्चिम), मुंबई के रिक्शा चालकों से की मुलाकात
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने चारकोप सेक्टर नं. 8, कांदिवली (पश्चिम), मुंबई के रिक्शा चालकों से मुलाकात की । इस दौरान रिक्शा चालक मालको से उनकी प्रश्न व समस्याओं के विषय पर चर्चा हुई । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वे आर.टी.ओ. कार्यालय के अधिकारियों से मिलकर रिक्शा चालक मालक सदस्यों की समस्याओं को सुलझाएँगे ।













I will support also sir .....