Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with Dhadak All Film Kamgar Sanghtana Memebers
धड़क ऑल फिल्म कामगार संगठन के संस्थापक-महासचिव अभिजीत राणे ने बढ़ाया युवाओं का प्रोत्साहन
मुंबई। आरे कॉलोनी में रॉयल पाम्स में आनंदा क्रिएशन के बैनर तले बन रही `लाडो आोटीटी' के लाइव वेब सीरीज में धड़क ऑल फिल्म कामगार संगठन के संस्थापक-महासचिव विख्यात कामगार नेता माननीय श्री अभिजीत राणे जी ने उपस्थित रहकर युवाओं का प्रोत्साहन बढ़ाया। इस मौके पर निर्माता अखिल गौतम के साथ मिल कर आरे में हो रही शूटिंग में आने वाली समस्याओं से संबंधित संवाद भी किया। इस मौके पर अभिजीत राणे जी ने यह आश्वासन भी दिया कि उन्हें हर संभव सहायता की जाएगी।
बता दें कि यह वेब सीरीज बहुत जल्द ही दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। इस वेब सीरीज के निर्देशक रितेश शेट्टी और मुख्य किरदारों में विपीन सिंह, नवतेज सिंह और लक्ष्मी मेहता दिखाई देंगे। मौके पर उपस्थित सभी कर्मचारियों ने मा.श्री अभिजीत राणे जी का आभार व्यक्त किया।



















