Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Hoisted The National Flat at Malad (W), Mumbai
- dkusocial
- Jan 26, 2021
- 1 min read
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के शंकर गल्ली, ऑर्लेम टॅंक रोड, मालाड (पश्चिम),मुंबई विभाग कमिटी की ओर से शंकर गल्ली, ऑर्लेम टॅंक रोड, मालाड (पश्चिम),मुंबई में 72 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार दि. 26 जनवरी, 2021 को ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में धडक आॅटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित हुए । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
इस अवसर पर कमिटी अध्यक्ष - मजहर अली खान, कमिटी कोषाध्यक्ष -सुनिल कश्यप को कोरोना योद्धा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में श्री विजयशंकर मिश्रा (मुंबई अध्यक्ष - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन ), कमिटी सचिव-रामनारायण मौर्या, राजेश गुप्ता, लियाकत अली,आनंद शिर्वेकर, उमेश कश्यप, रवि सिंह व शंकर गल्ली, ऑर्लेम टॅंक रोड, मालाड (पश्चिम),मुंबई विभाग कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे





コメント