Prominent Labour Leader Abhijeet Rane (Dhadak All Film Kamgar Sanghtana) while taking Darshan & Blessings of Devkinandan Thakur ji Maharaj & Chief Guest at the inauguration of poster of Godhara Film
- dhadakkamgarunion0
- Jan 1, 2024
- 1 min read
विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक और महासचिव - धड़क कामगार यूनियन, समूह संपादक - दैनिक मुंबई मित्र / वृत्त मित्र) ने पूज्य शांतिदूत कथाकार श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर फिल्म 'गोधरा' के पोस्टर का महाराज पूज्य शांतिदूत कथाकार श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के हाथों लोकार्पण हुआ ! विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर फिल्म 'गोधरा' को शुभकामनाएॅं दी । इस अवसर पर डायरेक्टर एम के शिवाकच्छ प्रोड्यूसर पी जे पुरोहित व राम कुमार पाल मुख्य अभिनेत्री अंशिता नामदेव , अर्जुन सिलागं एस के सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव नगरसेविका दक्षा पटेल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कथा का आयोजन विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट और विश्व शांति सेवा समिति मुंबई ने किया ।























Comments