Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Chief Guest at Yaduvanshi Seva Sanstha Student's Felicitation
- dhadakkamgarunion0
- Nov 14, 2023
- 1 min read
विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक कामागर युनियन) ने यदुवंशी समाज सेवा संस्था (रजि.) उत्तर पश्चिम मुंबई जिला द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा , भजन एवं मेधावी छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार , व नोटबुक वितरण समारोह में मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13/11/2023 दिन सोमवार को इवेंट बैंक्विट हॉल, गोरेगांव पश्चिम (मुंबई) में किया गया। इस मौके पर विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे के करकमलों से मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, धडक कामगार युनियन जी.एस.टी. युनिट अध्यक्ष झुल्लुर यादव व अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।कार्यक्रम का आयोजन यदुवंशी समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री सभाजीत रामप्यारे यदुवंशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री झुलुर नन्हकू यादव, मुंबई अध्यक्ष विजय सभाजीत यादव जिला अध्यक्ष श्री संतोष राम लखन यादव, महासचिव श्री दीनानाथ यादव, उपाध्यक्ष श्री अनिल मुन्नी लाल यादव, उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण रूपनाथ यादव, जोगेश्वरी विधानसभा अध्यक्ष सुरेश रामजस यादव, गोरेगांव विधानसभा अध्यक्ष श्री अजय यादव, उपाध्यक्ष शैलेंद्र बड़े लाल यादव, सचिव श्री रमेश यादव सर, उपाध्यक्ष श्री अवधेश यादव सर, श्री धीरज राम बहादुर यादव (सदस्य), श्री अजय घनश्याम यादव (सदस्य) व सभी सदस्यों के सहकार्य से बडे ही धुमधाम से संपन्न हुआ ।








































Comments