Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Chief Guest at Shri Radhey Krishna Sanatan Dharma Foundation
विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) ने श्री राधे कृष्णा सनातन धर्म फाउंडेशन आयोजित श्री राधे कृष्ण मंदिर खांदा, कालोनी सेक्टर 9 शिवसेना ऑफिस के पास, पनवेल महानगर पालिका नवी मुंबई में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर कथा श्रवण किए एवं व्यास पीठाधीधर पंडित श्री सुरेंद्र मोहन जी महाराज का दर्शन लाभ लिया, तथा कार्यक्रम की शोभा बढाई । इस दौरान डी.एन. यादव सनातनी (संस्थापक अध्यक्ष -श्री राधे कृष्णा सनातन धर्म फाउंडेशन) ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को सम्मान चिह्न, पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर उनका विशेष आभार प्रकट किया । इस मौके पर झुल्लुर यादव (सेल्स टॅक्स युनिट अध्यक्ष - धडक कामगार युनियन), मंजु गुप्ता एवं धडक कामगार युनियन के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे ।
















