विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ( संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) ने संतमत अनुयायी आश्रम, कांदिवली पूर्व,मुंबई में आयोजित सत्कार समारोह में मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । इस मौके पर मान्यवरों को विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे के करकमलों से पुरस्कार वितरण किया गया । इस मौके पर सोनी बाबा, बिरहा गायक इंद्रजीत यादव, धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन विलासराव देशमुख गार्डन विभाग कमिटी अध्यक्ष योगेश यादव, रामधनी यादव व अन्य सभासद उपस्थित थे ।
top of page
bottom of page
留言