विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक ऑल फिल्म कामगार संघटना) के करकमलों से हिंदी फिल्म भुतार्थ के पहले शो का दि. 4 जून, 2023 को अंधेरी पश्चिम, मुंबई में इम्फा थिएटर में लोकार्पण किया गया । दर्शको ने भूतार्थ फिल्म की बहुत सराहना की, यह काॅमेडी एवं हाॅरर फिल्म है । फिल्म के डायरेक्टर धनंजय यादव, प्रोड्युसर एच.आर.यादव, आर्किटेक - धर्मेश यादव व पूरी टीम को विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने हार्दिक शुभकामनाएँ व फिल्म की सफलता के लिए दिल से बधाईयाँ दी । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को एच.आर. यादव ने शाल व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया व आभार प्रकट किया । इस मौके पर झुल्लुर यादव (सेल्स टॅक्स युनिट अध्यक्ष - धडक कामगार युनियन) भी उपस्थित थे ।
top of page
bottom of page
Comments