Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Chief Guest at House Warming Ceremony of Surjeet Singh (National President - Sanatan Sena)
- dhadakkamgarunion0
- Jan 28, 2024
- 1 min read
मालाड पूर्व गोविंद नगर स्थित सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह जी के गृह प्रवेश के शुभ मौके पर शनिवार दि. 27 जनवरी, 2024 को आयोजित सुंदरकांड में विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन, मुंबई सचिव - भाजपा ) ने उपस्थित होकर श्री सत्यनारायण महापूजा का दर्शन लाभ लिया व सुरजीत सिंह को शुभकामनाएँ दी ! इस मौके पर सुरजीत सिंह ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को रामचरित मानस की पुस्तक देकर आभार व्यक्त किया । इस मौके पर पत्रकार कुणाल जाधव, पत्रकार अंकित मिश्रा एवं अन्य मान्यवर उपस्थित थे।












Comments