Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Chief Guest at Gau Bharat Bharti 8th Sarvottam Samman
Updated: Apr 20
मुंबई - दिनक १८ अप्रैल को , भारत का प्रथम गऊ वंश पर आधारित समाचारपत्र '' गऊ भारत भारती '' का आठवां सर्वोत्तम सम्मान समारोह का आयोजन गोरेगांव के ट्रेन्टो हॉल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के मनोनीत राज्य मंत्री तरुण राठी , कामगार नेता अभिजीत राणे ( संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन , समुह संपादक - दै. मुंबई मित्र व दै. वृत्त मित्र), शिवसेना शिंदे गुट के उत्तर प्रदेश के प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह , प्रोफ़ेसर दीपक जुमानी , डाॅक्टर मधुकर गायकवाड़ , खादी ग्रामोउद्योग के पूर्व उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाय. के बारामतिकर , डा. विनोद कोठारी , व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संपादक संजय अमान ने दीप प्रज्वलन के बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा इस वर्ष के लिए गौसेवा , पत्रकारिता , समाजसेवा , चिकित्सा , कला , तथा क्षेत्रों की महानुभूतियों को शॉल और सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।




















