Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Chief Guest at Birthday Celebration of Manikchand Gupta
- dhadakkamgarunion0
- Jan 23, 2023
- 1 min read
विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक कामगार युनियन, समुह संपादक - दै. मुंबई मित्र / वृत्त मित्र) ने दिनांक 21 जनवरी, 2023 को मिरा रोड (पूर्व, ठाणे आयोजित मानिकचंद गुप्ता (राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ) के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई, इस अवसर उन्हें शाल व पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी l कार्यक्रम में प्रशांत कारुळकर (अध्यक्ष - कारुळकर प्रतिष्ठान ), फरीद शेख, गिरीराज शुक्ला व धडक कामगार युनयिन के अन्य पदािकधरी व कार्यकर्ता उपस्थित थे l



























Comments