Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Chief Guest at 22nd Jharkhand Day Celebration at Dadar
दैनिक मुंबई मित्र/ वृत्त मित्र के समूह संपादक तथा धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव श्री अभिजीत राणे जी का सम्मान: झारखंडवासी परिवर्तन संघ द्वारा दादर के शिवाजी मंदिर में आयोजित झारखंड स्थापना दिवस समारोह में श्री प्रह्लाद मोदी ( प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई), झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आयकर आयुक्त मनु बैठा की खास उपस्थिति में दैनिक मुंबई मित्र/ वृत्त मित्र के समूह संपादक तथा धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव श्री अभिजीत राणे जी का सम्मान मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। इस अवसर पर श्री राणे जी ने झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
















