विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे द्वारा रिपोर्टर व पत्रकारों के लिए धडक ऑल इंडिया रिपोर्टर व विडियो जर्नालिस्ट असोसिएशन की स्थापना
भारतवर्ष के सभी रिपोर्टर एवं विडियो जर्नालिस्ट (पत्रकारिता) क्षेत्र से जुडे सभी पत्रकारों को एकत्रित करने हेतु एवं उनकी समस्याओं को सुलझाने हेतु विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने धडक ऑल इंडिया रिपोर्टर व विडियो जर्नालिस्ट असोसिएशन की स्थापना की । दिनांक 4 फरवरी 2021 को धडक आल इंडिया रिपोर्टर एवं वीडियो जर्नालिस्ट का प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया गया, इस अवसर पर रिपोर्टर एवं विडियो जर्नालिस्ट (पत्रकारिता) क्षेत्र से जुडे विभिन्न पत्रकारों को सन्मान चिह्न व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही साथ पदाधिकारियों की घोषणा एवं आने वाले दिनो को लेकर रड़निति तैयार कि गई, इस अवसर पर अभिजीत राणे सुप्रिमो धड़क कामगार यूनियन,शैलेश पटेल, पुष्कर ओझा, सलामत अली मन्सूरी, शालीनि सिंह, जितेन्द्र पांडेय, दलवींदर धीमन, अखिलेश सिंह व तमाम लोग मौजूद रहे ।








Commenti