धडक ऑल फिल्म कामगार संघटना के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे के माध्यम से फिल्म युनिट कामगारों के उत्थान के लिए नए-नए उपक्रम चलाए जाते हैं । समय समय पर उन्हें प्रशिक्षण देना, सरकार की नई योजनाओं से उन्हें अवगत कराना इत्यादि कार्यक्रम धडक ऑल फिल्म कामगार संघटना के माध्यम से आयोजित किया जाता है । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने धडक कामगार युनियन के मुख्य कार्यालय में फिल्म युनिट कामगारों केलिए फेस मास्क का वितरण किया ।
top of page
bottom of page
Comments