Mask distribution for the film unit members by Abhijeet Rane (Dhadak All Film Kamgar Sanghtana)
धडक ऑल फिल्म कामगार संघटना के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे के माध्यम से फिल्म युनिट कामगारों के उत्थान के लिए नए-नए उपक्रम चलाए जाते हैं । समय समय पर उन्हें प्रशिक्षण देना, सरकार की नई योजनाओं से उन्हें अवगत कराना इत्यादि कार्यक्रम धडक ऑल फिल्म कामगार संघटना के माध्यम से आयोजित किया जाता है । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने धडक कामगार युनियन के मुख्य कार्यालय में फिल्म युनिट कामगारों केलिए फेस मास्क का वितरण किया ।



