धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे के माध्यम से रिक्शा चालक मालकों के उत्थान के लिए नए-नए उपक्रम चलाए जाते हैं । समय समय पर उन्हें प्रशिक्षण देना, सरकार की नई योजनाओं से उन्हें अवगत कराना इत्यादि कार्यक्रम धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के माध्यम से आयोजित किया जाता है । स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मालवणी विभाग के रिक्शा चालकों के लिए धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने 5000 फेस मास्क का वितरण किया । यह फेस मास्क धडक ऑटो रिक्शा चालक मालक युनियन के उत्तर मुंबई अध्यक्ष श्री प्रदीप गौड व मालाड पश्चिम विभाग अध्यक्ष श्री मनोज यादव के सहयोग से सदस्यों में वितरित किया जाएगा ।




Comments