धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे से पूर्वांचल विकास परिवार के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. द्रिगेश यादव ने धडक युनियन के मुख्य कार्यालय 'धडक भवन'में मुलाकात की । इस दौरान उत्तर भारतीय कामगारों की प्रश्न व समस्याओं तथा उनकी उन्नति को लेकर गंभीर चर्चा हुई । इस मौके पर पूर्वांचल विकास परिवार के कार्यकर्ता व धडक कामगार युनियन के सेल्स टॅक्स युनिट अध्यक्ष झुल्लुर यादव भी उपस्थित थे ।







Comments