विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे के करकमलों से व्दारिकामाई चैरटी संस्था की ओर से छाते का वितरण कार्यक्रम का विमोचन बडे ही धूम-धाम से संपन्न हुआ ।इस अवसर पर कामगार नेता श्री अभिजीत राणे, दोपहर का सामना के वरिष्ट पत्रकार राजेश विक्रांत,सनातन सेना से सुरजीत सिंह,समाजसेविका अनिता तावड़े, द्वारिकामाई चैरटी संस्था के मुंबई अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।




Comments