Flag Hoisting Ceremony by the hands of Abhijeet Rane at Vilasrao Deshmukh Garden Rickshaw Stand
- dkusocial
- Aug 15, 2021
- 1 min read
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के विलासराव देशमुख गार्डन विभाग कमिटी की ओर से विलासराव देशमुख गार्डन, अनिता नगर, कांदिवली पूर्व, मुंबई में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर को ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित हुए । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
इस अवसर पर श्री अमोल राणे (सी.ई.ओ. - मे. वास्ट मिडीया नेटवर्क प्रा.लि.),नितिन खेतले, विन्स्टन परेरा, बबन आगडे, विलासराव देशमुख गार्डन विभाग कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का आयोजन विलासराव देशमुख गार्डन विभाग कमिटी अध्यक्ष योगेश यादव, रामधनी यादव, कमिटी संस्थापक विजयबहादुर यादव, उपाध्यक्ष भोलेनाथ यादव के सहयोग से संपन्न हुआ ।













Comments