top of page

Dhadak Shakti Mill Lane Taxi Stand Committee, Mahalaxmi Board Opening by the hands of Abhijeet Rane

विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) के करकमलों से टर्फ इस्टेट के पास, महालक्ष्मी में धडक शक्ति मिल लेन टॅक्सी स्टॅण्ड विभाग कमिटी, का रविवार दि. 21 मई, 2023 को नाम फलक बोर्ड का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर धडक शक्ति मिल लेन टॅक्सी स्टॅण्ड विभाग कमिटी, अध्यक्ष समीम खान ने विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे को पुष्पगुच्छ व शाल देकर उनका स्वागत कर आभार प्रदर्शन किया । उद्घाटन के उपलक्ष पर कमिटी उपाध्यक्ष अमरनाथ जैसवाल, खजिनदार पवन जैसवाल, सचिव दिलशाद अली, सहा. सचिव रजिउल्लाह शेख, कमिटी सदस्य राधेश्याम जैसवाल, हजरत अली, मंगरु प्रसाद, फुलेंदर सिंह, जमील अहमद, बबजू राजभर, असगर अली, महेंद्र कुमार गौतम, बलिकरन, सोहराब अली, रामदरश व अन्य सभासद उपस्थित थे । धडक शक्ति मिल लेन टॅक्सी स्टॅण्ड विभाग कमिटी बोर्ड का उद्घाटन कमिटी सल्लागार रामकृपाल गुप्ता के विशेष प्रयत्नों से हुआ ।







































 
 
 

Recent Posts

See All

Comments


START CHANGING

Support Our Cause

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER

Get the latest updates
from the campaign trail

Thanks for submitting!

bottom of page