यवतमाल में आम जनता के स्वास्थ्य की देखरेख में 'धड़क' और "अभिजीत राणे'
राठोड़ एम्बुलेंस सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.राठोड़ के सहयोग से महाराष्ट्र के यवतमाल की आम जनता के स्वास्थ्य की देखरेख में इस महामारी के समय मे ""धड़क कामगार युनियन"" और 'अभिजीत राणे यूथ फाउंडेशन' सक्रिय हैं। ये सेवा 24×7 जरूरतमंदों की सेवा के लिए मुफ्त में तैयार है।
मरीजों को दवाइयों का लाभ भी मिलेगा।
जब भी जरूरत हो बिना संकोच के संपर्क करें।
9867081931 (Dr. Rathod)
Comments