Abhijeet Rane unfurled the National Flag at Mahakali Vibhag Committee at Andheri (East), Mumbai
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के महाकाली विभाग कमिटी, अंधेरी पूर्व,मुंबई की ओर से अंधेरी पूर्व,मुंबई में 72 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार दि. 26 जनवरी, 2021 को ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित हुए । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
इस अवसर पर श्री विजयशंकर मिश्रा (मुंबई अध्यक्ष - धडक आॅटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन), महाकाली विभाग कमिटी दशरथ घाडीगांवकर (कमिटी - अध्यक्ष), दिनेश चैबे (कमिटी - कार्याध्यक्ष), धर्मेंद पाल (कमिटी संचालक )लालजी पाल (कमिटी - सेके्रेटरी), चंद्रकांत नाईक (कमिटी - खजिनदार), विठ्ठल काकडे (कमिटी - उपाध्यक्ष), अर्जुन वांगड (कमिटी - उपसेके्रेटरी), रमाशंकर द्विेदी (कमिटी - उपखजिनदार), कमिटी सदस्य -रामआशिष यादव, फौजदार पाल, श्रवण कुमार महतो, आनंद यादव विभाग व कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे ।




