top of page
dhadakkamgarunion0

A Press Conference has been organized for the justice of our member deceased Mahendra Yadav Lightman

A Press Conference was organized by Prominent Labour Leader Abhijeet Rane (Founder & General Secretary - Dhadak All Film Kamgar Sanghtana) for the justice of our member deceased Mahendra Yadav (Lightman) who sustained employment injury at the set of TV serial Imlie produced by Four Lions Films Pvt. Ltd while working on Tuesday i.e. 19th September, 2023. During the conference Project head of Imlie TV Serial Shivam Dixit, Bapu Chorghe, Ravi Bansode, Baban Agade, Arun Gupta, Mohit Gupta, Vijay Bate, Manisha Yadav, Aarti Sawant and other members were present. #Imlie #Fourlionsfilms #Abhijeetrane #Mahendrayadavlightman #Dhadakallfilmkamgarsanghtana


हमारे सदस्य मृतक महेंद्र यादव (लाइटमैन) के न्याय के लिए विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे (संस्थापक और महासचिव - धड़क ऑल फिल्म कामगार संगठन) द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । हमारे दिवंगत सदस्य महेंद्र यादव को उस समय इलेक्ट्रिक शॉक लगा जब वे मंगलवार दि. 19 सितंबर, 2023 को वह फिल्मसिटी में लाइटमैन के रूप में काम कर रहे थे, जहां प्रोडक्शन हाउस फोर लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (निर्देशक - गुल खान, करिश्मा जैन, आसिफ खान) द्वारा टीवी सीरियल इमली की शूटिंग चल रही थी। . लाईटमैन महेंद्र यादव की उम्र मात्र 25 वर्ष थी। वह दैनिक मजदूरी के माध्यम से प्रति दिन 1400 रुपये कमा लेते थे । सामान्यतः वह कम से कम 65 वर्ष की आयु तक काम रहते व जीवित रहते । उनकी दैनिक कमाई और जीवन काल और उनके जीवन के शेष वर्षों को ध्यान में रखते हुए हमने प्रोडक्शन हाउस, निर्देशक, निर्माता से मृतक महेंद्र यादव के निकटतम रिश्तेदारों को भारी मुआवजा देने का अनुरोध किया है। हम इस मुद्दे पर प्रोडक्शन हाउस, निर्देशक, निर्माता या किसी अधिकृत प्रतिनिधि के साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं ताकि हम कुछ सौहार्दपूर्ण समाधान पर पहुंच सकें। हम सहयोग के लिए तैयार हैं लेकिन हमारी विनम्रता को हमारी कमजोरी नहीं समझना चाहिए । हम अपने दिवंगत सदस्य महेंद्र यादव और उनके निकटतम रिश्तेदारों को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं । प्रेस काॅन्फरेंस के दौरान इमली टीवी सीरियल के प्रोजेक्ट हेड शिवम दीक्षित, व धडक कामगार युनियन के बापू चोरघे, रवि बनसोडे, बबन अगाडे, अरुण गुप्ता, मोहित गुप्ता, विजय बाटे, मनीषा यादव, आरती सावंत और अन्य सदस्य उपस्थित थे।




























79 views0 comments

Commentaires


bottom of page