धडक कामगार युनियन की अंधेरी पश्चिम,मुंबई स्थित पी.व्ही.आर. सिनेमा के मुख्य कार्यालय में पी.व्ही.आर सिनेमा में काम करनेवाले कामगारों की विभिन्न समस्यों के विषय में चर्चा संपन्न
विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने कामगारों को दिलाया दिलासा....
पी.व्ही.आर. सिनेमा के कामगारों ने धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी का नेतृत्व स्वीकार किया है । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी धडक कामगार युनियन के सदस्यों को न्याय व उनके अधिकार दिलाने की जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाते हैं ।
सोमवार दि. 25 जनवरी, 2021 को अंधेरी पश्चिम, मुंबई में स्थित पी.व्ही.आर. सिनेमा के मुख्य कार्यालय में धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने पी.व्ही. आर. सिनेमा के जनरल मॅनेजर - एच.आर. श्री दशरथ सिंह से मिलकर कामगारों की समस्यों को उनके समक्ष प्रस्तुत किया ।
पी.व्ही. आर. सिनेमा के जनरल मॅनेजर - एच.आर. श्री दशरथ सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही कामगारों की समस्याओं का सुलझा दिया जाएगा । कामगारों की माॅंगो को लेकर भी अभिजीत राणे जी ने कंपनी व्यवस्थापन से चर्चा की ।
चर्चा के दौरान धडक कामगार युनियन के पी.व्ही. आर. सिनेमा युनिट के श्री सुनिल तिवारी, श्री संतोष सावंत व अन्य कमिटी सभासद उपस्थित थे ।
Comments