Prominent Labour Leader Abhijit Rane meeting with members of Solitaire Park Rickshaw Stand Committee
- dkusocial
- Aug 3, 2021
- 1 min read
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने अंधेरी पूर्व, मुंबई मुंबई सोलिटेअर पार्क रिक्शा स्टॅण्ड कमिटी पर सदस्यों से मुलाकात की । इस दौरान रिक्शा चालक मालकों की प्रश्न व समस्याओं पर चर्चा की गई । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने आश्वासन दिया है कि धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन सदैव रिक्शा टॅक्सी चालक मालकों की सेवा में तत्पर है । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने रिक्शा चालकों से अनुरोध किया है कि यदि महाराष्ट्र सरकार की ओर से 1500 सानुग्रह अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है तो तुरंत धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन कार्यालय में संपर्क करें ।







Comments