◆ बजाज फाइनेंस कंपनी के रिकवरी से तंग आकर ऑटो चालक ने की आत्महत्या कोशिश
◆कोई भी ऑटो-टैक्सी चालक बजाज फाइनेंस से पीड़ित है तो तुरंत "धड़क" से संपर्क करे - अभिजीत राणे
मुंबई : प्रतिनिधि धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने भारतरत्न डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर सर्वसाधारण रुग्णालय कांदिवली पश्चिम, मुंबई के एम्.आय.सी.यु. वार्ड में भरती किए गए सरस्वती चाॅल, नरसिंह पाडा, हनुमान नगर, आकुर्ली रोड, कांदिवली पूर्व, मुंबई के रहिवासी धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के सदस्य लाला नगिना प्रसाद से मुलाकात की । इस मौके पर शताब्दी अस्पताल के यूनिट प्रमुख और यूनियन प्रवक्ता अरुण कुमार गुप्ता व् अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। एक तरफ लॉकडाउन की मार और दूसरे तरफ इन फाइनेंस कंपनियों की रिकवरी ..?? आपको बता दें की लालाप्रसाद ने बजाज फायनांस के रिकवरी कर्मचारियों से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए शनिवार दि. 28 अगस्त, 2021 को विषपान कर लिया था । आनन-फानन में उन्हें नजदीकी भारतरत्न डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर सर्वसाधारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। बहरहाल डॉक्टरों के प्रयास व् उपचार से वह खतरे से बाहर है। अस्पताल में पहॅुंचकर धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने लालाप्रसाद को सांत्वना दी एवं कहा की जल्द ही इस मामले को लेकर विशेष बैठक बजाज फायनेंस के वरिष्ठ अधिकारियों से की जाएगी। उन्होंने बताया की पिछले कई महीने से ऐसे मामले हम देख रहे है अब रिकवरी एजेंटो पर लगाम कसने की बारी है। जल्द ही इन फायनेंस कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोला जायेगा। आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले उन एजेंटो व् बजाज फाइनेंस के अधिकारियो खिलाफ मामला भी दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने यह अपील की है की कोई भी ऑटो-टैक्सी चालक मालक बजाज फाइनेंस के रिकवरी एजेंटो से पीड़ित है तो तुरंत धड़क ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन से संपर्क करे और किसी भी प्रकार ऐसा कदम ना उठाये जिससे उनका परिवार बिखरे।











コメント