Prominent Labour Leader Abhijeet Rane visited Santosh Nagar Rickshaw Stand Committee, Goregaon
- dkusocial
- Jul 18, 2021
- 1 min read
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने संतोष नगर रिक्शा स्टॅण्ड कमिटी, गोरेगाव (पूर्व), मुंबई के सदस्यों से स्टॅण्ड पर मुलाकात की ।
इस दौरान रिक्शा चालक मालकों की समस्याओं पर चर्चा की गई । आर.टी.ओ. संबंधित काम भी धडक युनियन कार्यालय द्वारा किया जाता है । कुछ रिक्शा चालक मालकों ने बताया की अभी तक महाराष्ट्र सरकार की ओर से 1500 रुपये सानुग्रह अनुदान की राशि खाते में जमा नहीं हुई है, विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने आवाहन किया है कि जिन रिक्शा चालक मालकों के खाते में अभी तक 1500 रुपये नहीं जमा हुए हैं वे तुरंत धडक आॅटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के आरे काॅलनी, गोरेगाव पूर्व, मुंबई स्थित कार्यालय में संपर्क करे ।






Comments