विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) ने कांदिवली पूर्व, मुंबई स्थित संतमत अनुयायी आश्रम में भेट देकर परमपुज्य संत श्री श्री 108 श्री शरनानंद महाराज की छवि का दर्शन लिए । इस मौके पर आश्रम के महात्माओं के साथ आध्यात्मिक विषय पर प्रदीर्घ चर्चा हुई । इस दौरान श्री सोनी बाबा, धडक कामगार युनियन सेल्स टॅक्स विभाग युनिट अध्यक्ष झुल्लुर यादव, प्रसिद्ध बिरहा गायक इंद्रजीत यादव उपस्थित थे ।
top of page
bottom of page
Comments