विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) ने गोरेगाव पूर्व ,मुंबई स्थित लोटस रहेजा रिक्शा स्टॅण्ड पर धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के सदस्यों से मुलाकात की ।
इस दौरान युनियन के सदस्यों से उनकी प्रश्न व समस्याओं के बारे में विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने चर्चा की ।
कोरोना महामारी के प्रादुर्भाव से बचने के लिए व सभासदों की सुरक्षा हेतु विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने फेस मास्क का वितरण भी किया ।
Comments