विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) ने बोरीवली पूर्व,मुंबई रेल्वेस्टेशन के पास स्थित बोरीवली रिक्शा स्टॅण्ड पर नववर्ष के उपलक्ष में भेंट देकर सभी सदस्यों को नए वर्ष की शुभकामनाएँ दी । इस मौके पर स्टॅण्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे । रिक्शा चालकों व मालकों की प्रश्न व समस्याओं पर भी चर्चा की गई । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द महाराष्ट्र राज्य के परिवहन मंत्री से मिलकर समस्याएँ सुलझा दी जाएँगी ।
इस मौके पर अमजद पठान व जाॅनी वायके (युनिट अध्यक्ष - संजय गांधी नॅशनल पार्क) व अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।
留言