ग्रेट भेट
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव व अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने समता नगर पोलिस ठाणे के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक श्री आनंदराव हाके से दि. 27 अगस्त, 2021 को समता नगर पोलिस ठाणे, कांदिवली (पूर्व), मुंबई में मुलाकात की ।
इस दौरान धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव व अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे जी ने समता नगर विभाग के कामगारों, स्थानिक रिक्शा टॅक्सी चालक मालकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला एवं इन विषयों पर चर्चा हुई ।
समता नगर पोलिस ठाणे के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक श्री आनंदराव हाके ने जल्द से जल्द इन समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया है ।
Comments