Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with Shivendra Prakash Dwiwedi (WAJA India)
देश के लेखकों व पत्रकारों के साझा संगठन राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन, वाज़ा इंडिया के संस्थापक महासचिव श्री शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी का सम्मान महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष श्री अभिजीत राणे ने किया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेश विक्रांत भी मौजूद रहे। श्री राणे ने इस मौके पर राज्य के लेखकों व पत्रकारों के विकास के बारे में चर्चा भी की।






