Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with Rickshaw Drivers & Owners at Dhadak Head office
विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) ने धडक युनियन के मुख्य कार्यालय संक्रमण स्टूडिओ, आरे मिल्क काॅलनी, गोरेगाव (पूर्व), मुंबई में धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के सभासदों से मुलाकात की । इस दौरान रिक्शा चालक मालकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए नई योजनाओं पर चर्चा की गई । श्री सलीम शेख व कुरार विभाग अध्यक्ष श्री रहिम शेख ने विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया ।

