Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with Rickshaw drivers of Goregaon West Area
- dkusocial
- Aug 18, 2021
- 1 min read
धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने गोरेगाव (पश्चिम), मुंबई प्रभा अपार्टमेंट लिंक रोड के पास रिक्शा चालक मालकों से मुलाकात की । इस दौरान रिक्शा टॅक्सी चालक मालकों की समस्याओं पर चर्चा हुई । साथ ही साथ विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा रिक्शा चालकों के लिए सानुग्रह अनुदान रु.1500 के विषय में भी जानकारी दी । महाराष्ट्र सरकार द्वारा सानुग्रह अनुदान रु.1500 जिन रिक्शा चालकों को नहीं मिला है वे धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के आरे काॅलनी, गोरेगाव पूर्व, मुंबई स्थित कार्यालय में तुरंत संपर्क करें । विख्यात कामगार नेता अभिजीत राणे ने रिक्शा चालकों के फेस मास्क का वितरण भी किया ।


















Commentaires