Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with members of Jay Coach Rickshaw Stand Committee
विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन) से जयकोच रिक्शा स्टॅण्ड विभाग कमिटी के सदस्यों ने मुलाकात की । इस दौरान सदस्यों ने उनकी प्रश्न व समस्याओं से विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे जी को अवगत कराया ।
विख्यात कामगार नेते श्री अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आर.टी.ओ. अधिकारियों एवं ट्रफिक पोलिस अधिकारियों से मिलकर रिक्शा चालक मालकों की समस्याओं को सुलझाया जाएगा ।

















