धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने धडक ऑटोरिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के कुरार विभाग अध्यक्ष श्री रहिम शेख से मुलाकात की । इस दौरान विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने दिंडोशी विभाग के रिक्शा चालक मालकों की प्रश्न व समस्याओं पर चर्चा की । ट्रफिक पोलिस अधिकारी रिक्शा चालकों पर मनमानी ढंग से फाईन चार्ज कर रहें हैं, इस विषय पर गंभीर चर्चा हुई । विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया है कि जल्द ट्रफिक पोलिस अधिकारियों से मिलकर इस समस्या को सुलझाया जाएगा ।


Comments