विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक ऑल फिल्म कामगार संघटना) ने ऑटो एडिट प्रोडक्शन के प्रोड्युसर व डायरेक्टर से की मुलाकात ...
दिपक ठाकुर जो कि एक लाइटमॅन हैं, आज भुल्लर गार्डन, मालाड पश्चिम, मुंबई में सेट पर काम करते समय गिर गए, उन्हें तुरंत एटलांटिस हाॅस्पीटल में भरती कराया गया ।
इस विषय विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने ऑटो एडिट प्रोडक्शन की प्रोड्युसर हर्षा राऊत, डायरेक्टर - राहुल कपूर से मिलकर हमारे सदस्य दिपक ठाकुर (लाइटमॅन) को न्याय देने की माॅंग की, ऑटो एडिट प्रोडक्शन की प्रोड्युसर हर्षा राऊत, डायरेक्टर - राहुल कपूर ने आश्वासन दिया कि धडक ऑल फिल्म कामगार संघटना के सदस्य दिपक ठाकुर (लाइटमॅन) की मदत के उनकी टीम तैयार है, दिपक ठाकुर और उनके परिवारजनों को पूरी तरह से न्याय मिलेगा ।
Comments