Prominent Labour Leader Abhijeet Rane meeting with a Film Unit Lightman who fell down & got injured
विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक ऑल फिल्म कामगार संघटना) पहुँचे एटलांटिस हाॅस्पीटल
धडक ऑल फिल्म कामगार संघटना के सदस्यों को मिलेगा न्याय
दिपक ठाकुर जो कि एक लाइटमॅन हैं, आज भुल्लर गार्डन, मालाड पश्चिम, मुंबई में सेट पर काम करते समय गिर गए, उन्हें तुरंत मालाड पश्चिम, मुंबई के एटलांटिस हाॅस्पीटल में भरती कराया गया, प्रोड्युसर एवं डायरेक्टर व आर्ट डायरेक्टर सभी से इस गंभीर मामले पर चर्चा करके हमारे सभासद लाईटमॅन दिपक ठाकुर को न्याय दिलाया जाएगा, विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव -धडक ऑल फिल्म कामगार संघटना) ने अस्पताल पहुँचकर दिपक ठाकुर एवं परिवारजनों को आश्वासन दिया ।



