Prominent Labour Leader Abhijeet Rane (Dhadak Kamgar Union) meeting with Vinod Pal (Mira Bhayander)
धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे से विनोद पाल ने धडक कामगार युनियन के मुख्य कार्यालय आरे काॅलनी, गोरेगाव पूर्व, मुंबई में मुलाकात की । इस मौके पर मीरा भायंदर विभाग के कामगारों व पाल समाज के लोगों की प्रश्न व समस्याओं पर चर्चा की गई । हाल ही में विनोद पाल जी का जन्मदिन मनाया गया, इस मौके पर विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने भी उन्हें पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएँ दी ।

