Prominent Labour Leader Abhijeet Rane (Dhadak Kamgar Union) Felicitated Ankush Hiwale
विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) के करकमलों से धडक कामगार युनियन के उत्तर मध्य मुंबई जिल्हा उपाध्यक्ष श्री अंकुश हिवाळे को समाजभूषण पुरस्कार व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर धडक कामगार युनियन के उत्तर मध्य मुंबई जिल्हा उपाध्यक्ष श्री अंकुश हिवाळे ने विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे को सादर धन्यवाद दिया ।




