top of page

Prominent Labour Leader Abhijeet Rane (Dhadak Kamgar Union) Chief Guest at Dnyanvardhini School

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर चारकोप, कांदिवली पश्चिम, मुंबई स्थित ज्ञानवर्धिनी विद्यालय में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित थे । दसवीं कक्षा के मेधावी छात्रों का सत्कार भी धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे के करकमलों से संपन्न हुआ । इस मौके पर अमोल राणे (सी.ई.ओ. - वास्ट मिडिया नेटवर्क प्रा.लि.), नितिन खेतले, बबन आगडे, विन्स्टन परेरा व ज्ञानवर्धिनी विद्यालय के पूर्व विदयार्थी अभिजीत भोईटे (महाराष्ट्र उपाध्यक्ष - अभिजीत राणे युथ फाउंडेशन), संदिप पिसाळ, घनश्यान देडके व धडक कामगार युनियन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
















9 views0 comments
bottom of page