top of page

Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Chief Guest at Sankalp Vikas Foundation, Malad (W), Mumbai

विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) ने संकल्प विकास फाउंडेशन द्वारा महाशिवरात्री के पावन अवसर पर मालाड पश्चिम, मुंबई में आयोजित शिवरात्रीमहोत्सव एवं शिवपूजन में उपस्थित होकर दर्शन किए । इस मौके पर संकल्प विकास फाउंडेशन के संस्थापक मंगेश तिवारी ने विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे को पुष्पगुच्छ व शाल देकर उनका स्वागत किया । धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के उत्तर मुंबई अध्यक्ष प्रदीप गौड व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



















10 views0 comments

Comments


bottom of page