Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Chief Guest at Navratna Awar organized by Ashirwad Sanstha
मुंबई मित्र, वृत्त मित्र के समूह संपादक तथा धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक महासचिव अभिजीत राणे "आशीर्वाद" संस्था के नवरत्न सम्मान और हास्य कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अजंता हॉल, एस.वी रोड, गोरेगांव पश्चिम में संपन्न इस कार्यक्रम में संस्था के निदेशक डा उमाकांत बाजपेयी, संचालिका नीता बाजपेयी, अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, डा अनन्त श्रीमाली, सुनील पाल, बीरबल आदि की भी भूमिका रही।









