विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) ने उत्तम विकास मंच द्वारा आयोजित छठ पर्व महोत्सव 2021 में मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । इस मौके पर उत्तम विकास मंच के अध्यक्ष व धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के उत्तर मुंबई अध्यक्ष प्रदीप गोंड ने विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे को पुष्पगुच्छ व शाल देकर उनका स्वागत किया । इस मौके पर भाजपा के मुंबई सचिव विनोद शेलार व अन्य मान्यवर भी उपस्थित थे ।
top of page
bottom of page
Comments