विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) ने समाज विकास मंच के महामंत्री दिवेश यादव द्वारा फिल्मसीटी रोड, गोरेगाव पूर्व, मुंबई में आयोजित ब्लड डोनेशन कॅम्प में मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । इस मौके पर समाज विकास मंच के अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश यादव, महिला अध्यक्ष सौ. रेणू यादव, धडक सुथार कारपेंटर युनियन के मुंबई अध्यक्ष प्रवीण कुमार बोरानिया, धडक ऑटो रिक्शा टॅक्सी चालक मालक युनियन के मुंबई उपाध्यक्ष राकेश यादव, आरे युनिट अध्यक्ष झुल्लुर यादव, धडक माथाडी जनरल कामगार युनियन के मुंबई उपाध्यक्ष सुरज विश्वकर्मा व अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।
top of page
bottom of page
Comments