अभिजीत राणे की प्रमुख उपस्थिति में "आशीर्वाद" के "गीत गजल गंगा कार्यक्रम" में सुप्रसिद्ध शायर हस्तीमल हस्ती को "आशीर्वाद रत्न सम्मान" दिया गया, उनका जन्मदिन मनाया गया। सुप्रसिद्ध लेखिका तथा यूनियन बैंक में उच्चाधिकारी डा सुलभा कोरे की पुस्तक "अंतिम क्षितिज का प्रदेश" का विमोचन भी किया गया। गोरेगांव के अजंता पार्टी हाल में हुए इस कार्यक्रम में आशीर्वाद के निदेशक डा उमाकांत वाजपेयी, नीता वाजपेयी, डा अनंत श्रीमाली, डा जे पी बघेल, डॉ कासिम इमाम, डा नरोत्तम शर्मा, देवमणि पांडेय, डा वनमाली चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति में मुंबई मित्र, वृत्त मित्र के समूह संपादक अभिजीत राणे ने श्री हस्तीमल हस्ती का शॉल से सम्मान भी किया।
top of page
bottom of page
Comments