top of page

Prominent Labour Leader Abhijeet Rane Chief Guest at 17th release of Yadu Yadav Kosh

धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे की मुख्य उपस्थिती में यदु यादव कोश पत्रिका का 17 वाॅं विमोचन व सम्मान समारोह 2022 बडे ही धूमधाम से संपन्न


महिला कल्याण केंद्र हाल, संजय नगर, कांदिवली पश्चिम, मुंबई में रविवार दि. 13 मार्च, 2022 को यदु यादव कोश पत्रिका का 17 वाॅं विमोचन व सम्मान समारोह 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेते अभिजीत राणे ने मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई । कार्यक्रम का आयोजन कांदिवली के स्थानिक नगरसेवक श्री कमलेश यादव के सहयोग से किया गया । इस अवसर धडक कामगार युनियन के सेल्स टॅक्स युनिट अध्यक्ष झुल्लुर यादव व अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।























12 views0 comments
bottom of page