top of page

One more feather in the crown - Miraj Entertainment Ltd. unit of Dhadak Kamgar Union

धडक कामगार युनियन की मिराज एंटरटेनमेंट लि. थिएटर में धडक

मिराज सिनेमाज के कामगारों को मिलेगा न्याय विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे ने रखी व्यवस्थापन के समक्ष कामगारों की माॅंग धडक कामगार युनियन के संस्थापक महासचिव विख्यात कामगार नेता श्री अभिजीत राणे के नेतृत्व में कामगारों को उनका न्याय व अधिकार मिल रहा है । सभी क्षेत्रोें के कामगारों की समस्याओं को श्री अभिजीत राणे अपनी कला व कौशल से झटपट ही हल कर देते हैं । आज की परिस्थिती में विभिन्न कंपनीयों में काॅस्ट कटिंग के चलते कामगारों को काम से हटाया जा रहा है, उन्हें समय पर पगार नहीं मिल रहा है । ऐसी ही कुछ समस्याओं के साथ मिराज एंटरटेनमेंट लि. गोरेगाव पूर्व,मुंबई के कामगारों ने धडक कामगार युनियन में प्रवेश किया, अभिजीत राणे के साथ अपनी समस्याओं व माॅंगो के विषय पर चर्चा की, श्री अभिजीत राणे ने आश्वासन दिया की जल्द ही मॅनेजमेंट से मिलकर कामगारों की समस्याओं को सुलझाया जाएगा । अपनी वचनपूर्ति व कामगारों को उनका न्याय दिलाने के लिए अभिजीत राणे जी ने दि. 4 फरवरी, 2021 को मिराज एंटरटेनमेंट लि. थिएटर गोरेगाव पूर्व,मुंबई में मॅनेजमेंट से मुलाकात की । कंपनी व्यवस्थापन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कामगारों की समस्याओं को सुलझा दिया जाएगा । इस चर्चा के दौरान मिराज एंटरटेनमेंट लि. गोरेगाव पूर्व,मुंबई के सभी कामगार एवं धडक माथाडी जनरल कामगार युनियन के महाराष्ट्र सचिव श्री विन्टन परेरा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
















42 views0 comments
bottom of page